हसीन दिलरुबा में हुई हर्षवर्धन राणे की एंट्री, तापसी और विक्रांत के साथ मिलकर बढ़ाएंगे सस्पेंस

तापसी पन्नू की फिल्म हसीन दिलरुबा में अब हर्षवर्धन राणे की एंट्री हो गई है। राणे के अलावा फिल्म में हंसिका मोटवानी भी नजर आएंगी। इस मर्डर मिस्ट्री में तापसी और विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं। फिल्म 18 सितम्बर 2020 को रिलीज होगी। दिसंबर 2019 में फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुआ था।


 



पोस्टर से हुआ था रिवील मर्डर मिस्ट्री है फिल्म : हसीन दिलरुबा के पोस्टर से यह बात साफ हो गई थी की फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है। पोस्टर में जमीन पर खून बिखरा हुआ और उस पर चलते हुए दो पैर और चाकू नजर आ रहे थे। साथ ही एक किताब भी दिखाई दे रही थी जिसके कवर पेज पर वहशी लिखा हुआ था। डायरेक्शन विनिल मैथ्यू कर रहे हैं। वहीं आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, टी-सीरीज और एरोज ने फिल्म का प्रोडक्शन किया है। 


तापसी इन फिल्मों में आएंगी नजर : इसकेअलावा तापसी पन्नू अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'थप्पड़' भी कर रही हैं। यह फिल्म 28 फरवरी 2020 को रिलीज होगी। साथ ही वे मिताली राज की बायोपिक शाबाश मिथु, रश्मि रॉकेट में भी काम करती नजर आएंगी।