मां और भाई से सुधरे रश्मि देसाई के रिश्ते, बोलीं- 'हमने एक-दूसरे से माफी मांग ली है'

 बिग बॉस 13 के टॉप 5 फाइनलिस्ट में से एक रश्मि देसाई ने शो में खुलासा किया था कि घरवालों के साथ उनके रिश्ते सामान्य नहीं थे। खासकर उनकी मां रसीला और भाई से भी नहीं बनती थी। अब बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद उन्होंने इस बारे में एक इंटरव्यू में कई बातें शेयर की हैं। 



रश्मि ने कहा-हमने माफी मांग ली है: रश्मि ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मेरे मां के साथ काफी मतभेद थे। साथ ही हमारे बीच कम्युनिकेशन और जनरेशन गैप भी काफी था। मेरी जिंदगी काफी उतार चढ़ाव भरी रही तो मैं चाहती थी कि मैं खुद का बच्चे की तरह ध्यान रखूं और अपना ध्यान रखूं, लेकिन मैं घर की एक जिम्मेदार बेटी और फिर एक एक्ट्रेस थी, मेरे ऊपर कई सारी जिम्मेदारियां थीं जिन्हें मुझे पूरा करना था।'


'इस शो(बिग बॉस) के जरिए मुझे वह सब कुछ मिला जो मेरे पास नहीं था। मैं अपने परिवार को धन्यवाद कहना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे समझने की कोशिश की जब मुझे सबसे ज्यादा जरुरत थी। हम सबने एक-दूसरे से माफी मांग ली है और अब कम्युनिकेशन बेहतर है। बिग बॉस में फैमिली वीक के दौरान जब भाई के बच्चे आए तो मुझे पता चला कि मेरी फैमिली मेरे साथ है और मुझे उनका सपोर्ट है। मैं निडर हो गई। मेरी भतीजे और भतीजी ने मुझसे कहा कि सब काफी बदल गया है और तब मैं सहज हो पाई।'



पति से भी तलाक ले चुकीं रश्मि: रश्मि ने 2012 में टीवी स्टार और उतरन को-स्टार नंदीश संधू से शादी की थी लेकिन यह ज्यादा दिनों तक नहीं टिकी। 2016 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था।